Story of God (god is maa)
Love you maa hindi story
मां हमारी जननी है अगर ये जो जीवन में न हो तो जीवन बहुत कठिन और बहुत परेशानियों से गुजरता है बहुत मुश्किल से बड़े होते है वो बच्चे जिनका मां से बचपन में ही नाता टूट जाता है मां हमारे जीवन की एकमात्र ऐसी इंसान है जो हमारे हर टाइम में साथ खड़ा रहती है अगर आपको बुखार हुआ डॉक्टर बन जाएंगी अगर आप किसी से लड़ाई करके आए आपका वकील बन जायेगी अगर आप को कुछ चाहिए वो कही न कही से लेके आएंगी मां अपने वो चीज वो समान नही लेगी लेकिन अपने बच्चो के लिए जरूर लाएगी वो हमेशा यही सोचती है की हमारे बच्चो को कोई दिक्कत न हो वो बस जहा रहे खुश रहे वो जो चाहता है वो उसे मिले ।
एक बात बताता हु एक बार एक लड़का और उसकी मां मार्केट गए मार्केट में मिठाई की दुकान दिखी बेटा बोला मां हमे खाना है मां के पास पैसे तो बहुत कम थे फिर भी अपने बच्चे k लिए वो चली गई वहा गई मिठाई खरीदा दुकानदार मिठाई दिया पैसा ले लिया लड़का मिठाई खाने लगा और बोला मां तुम भी लो ना मां बोली नही बेटा तुम खाओ हमे अच्छा नही लगता है यॉर मिठाई किसको नही पसंद लेकिन वो मां ये सोच के नहीं खाती है कही एक मैने खा लिया तो मेरे बेटे को कम न पड़ जाए मन में तो उसके भी है खाने का इच्छा उसकी भी है लेकिन अपने बच्चे के लिए वो त्याग सिर्फ एक मां ही कर सकती है सोचो सामने तुम्हारी सबसे अच्छी मिठाई रखी हो मन भी हो खाने का लेकिन किसी और को खिलाना है खाना नहीं है नही हो पाएगा किसी से नही हो पाएगा ये होता है एक मां का त्याग वो भी चाहती है उसके पास पैसे रहे वो भी बाजार जाए अपने मन से खरीदे समान गाड़ियों में घूमे सुख चैन से रहे लेकिन जब बात अपने बच्चे पे आती है तो सब का त्याग करके अपने बच्चे को खुश रखती है ये होती है मां मैं क्या बताऊं बस इस दुनिया में ला दिया अपने वही बहुत है Love you mom 😘❤️ बस इतना ही कहूंगा कि भाई ये जो मां को घर से निकाल देते हो न पहले एक बार सोच लेना की उन्होंने कैसे तुम्हे पाला है कैसे कैसे तुम्हे यहां तक लाया है।
बाकी राधे राधे 🙏🙏जीवित पुत्रिका की हार्दिक शुभकामनाएं बस एक सोच है मेरी शायद इससे किसी का नजरिया बदल जाए 🙏
Love you maa |
Comments
Post a Comment