Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

Story, love you maa

  Story of God (god is maa)  Love you maa hindi story मां हमारी जननी है अगर ये जो जीवन में न हो तो जीवन बहुत कठिन और बहुत परेशानियों से गुजरता है बहुत मुश्किल से बड़े होते है वो बच्चे जिनका मां से बचपन में ही नाता टूट जाता है मां हमारे जीवन की एकमात्र ऐसी इंसान है जो हमारे हर टाइम में साथ खड़ा रहती है अगर आपको बुखार हुआ डॉक्टर बन जाएंगी अगर आप किसी से लड़ाई करके आए आपका वकील बन जायेगी अगर आप को कुछ चाहिए वो कही न कही से लेके आएंगी मां अपने वो चीज वो समान नही लेगी लेकिन अपने बच्चो के लिए जरूर लाएगी वो हमेशा यही सोचती है की हमारे बच्चो को कोई दिक्कत न हो वो बस जहा रहे खुश रहे वो जो चाहता है वो उसे मिले । एक बात बताता हु एक बार एक लड़का और उसकी मां मार्केट गए मार्केट में मिठाई की दुकान दिखी बेटा बोला मां हमे खाना है मां के पास पैसे तो बहुत कम थे फिर भी अपने बच्चे k लिए वो चली गई वहा गई मिठाई खरीदा दुकानदार मिठाई दिया पैसा ले लिया लड़का मिठाई खाने लगा और बोला मां तुम भी लो ना मां बोली नही बेटा तुम खाओ हमे अच्छा नही लगता है यॉर मिठाई किसको नही पसंद लेकिन वो मां ये सोच के नहीं खाती ...