tech tricks |
YouTube par Subscribe kaise badhaye? (How to youtube subscriber increase?)
यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे badhaye? (यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?)
- best six line for grow your channel and com on top
- 1-Quality Content अपलोड करे।
- 2-वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।
- 3-अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाये।
- 4-Videos का अच्छा सा Title और Description लिखे।
- 5-Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे।
- 6-Viewers से Channel subscribe करने को कहे।
Friends, when we start our new YouTube channel, we need to complete 1000 subscribers and we all want to gain free YouTube subscriber fast. But at the starting time it is quite a difficult task for a new YouTube
दोस्तों जब हम अपना नया YouTube चैनल शुरू करते है तो हमें जरूरत होती है 1000 subscriber पूरा करने की और हम सभी चाहते है की free YouTube subscriber fast gain हो जाये।
लेकिन starting समय में यह एक नए YouTuber के लिए काफी कठिन काम होता है।
अपने You Tube par subscribe Kaise Badhaye (यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं)। और दोस्तों मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि यदि आप इस आर्टिकल में दिए हुए स्टेप्स को अच्छे से अप्लाई करते हो तो न सिर्फ़ जल्दी जल्दी आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स बड़ेगे बल्कि आपका यूट्यूब चैनल भी बहुत जल्दी ग्रो करेगा।
इससे आपका चैनल जल्दी मॉनिटाइज भी हो जाएगा और उस पर अच्छी इनकम भी आने लगेगी मैंने इस आर्टिकल में सारे फैक्टर्स डीटेल में दिए है इसीलिए ये आर्टिकल थोड़ा लम्बा भी हो गया है लेकिन इस आर्टिकल में दिए गए सारे स्टेप्स आपके यूट्यूब चैनल को बहुत जल्दी ग्रो करवा देंगे। इसीलिए इस आर्टिकल में दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसे अच्छे से इंप्लीमेंट भी जरूर करें।
जैसा की आप सब जानते ही है की इस समय में YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search engine है। हर रोज अनेकों लोग Youtube का इस्तेमाल entertenment के लिए या फिर कुछ नया सीखने के लिए करते है वहीं आप जैसे बहुत से youtube creators इसी यूट्यूब के माध्यम से लाखो रुपये कमाते भी है। youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले youtube criteria पूरा करना होता है जिसमे आपको 1 साल के अंदर 1000 subscribers + 4000 घंटे का watch time पूरा करना होता है।
और इस youtube criteria को पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होते है subscribers क्योंकि जब आपके पास subscriber ज्यादा होंगे तभी आपके VIdeos पर View भी आएंगे और साथ ही साथ आपका watch time का criteria भी पूरा होगा। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की आप सही तरीके से youtube par subscribe kaise badhaye ? How to youtube subscriber increase ? (यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए ?) और साथ ही हम आपको कुछ ऐसे एप्लिकेशन के बारे में भी बताएंगे जिनकी सहायता से आप अपने youtube subscriber increase कर सकते हैं। इसी के साथ ही हम आपको youtube से जुडी कुछ और भी जानकारी देंगे इसीलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की youtube से पैसे कमाने के लिए और youtube criteria पूरा करने के लिए सबसे जरुरी चीज होती है subscribers ।
इसीलिए हम आपको free youtube subscribe fast grow करने के लिए कुछ ऐसे tricks बताएँगे जिससे आपके youtube ke subscribe बढ़ेंगे।
- Quality Content अपलोड करे।
- वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।
- अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाये।
- Videos का अच्छा सा Title और Description लिखे।
- Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे।
- Viewers से Channel subscribe करने को कहे।
- अपने videos को social media platform पर शेयर करें।
- अपने दोस्तों से सब्स्क्राइब करवायें।
Comments
Post a Comment