Skip to main content

YouTube par Subscribe kaise badhaye? (How to youtube subscriber increase?)

 

tech tricks
tech tricks

 

 YouTube par Subscribe kaise badhaye? (How to youtube subscriber increase?)

 यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे   

badhaye? (यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?) 

  1. best  six line for grow your channel and com on top 

  1. 1-Quality Content अपलोड करे।
  2. 2-वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।
  3. 3-अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाये।
  4. 4-Videos का अच्छा सा Title और Description लिखे।
  5. 5-Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे।
  6. 6-Viewers से Channel subscribe करने को कहे।

 Friends, when we start our new YouTube channel, we need to complete 1000 subscribers and we all want to gain free YouTube subscriber fast. But at the starting time it is quite a difficult task for a new  YouTube

दोस्तों जब हम अपना नया YouTube चैनल शुरू करते है तो हमें जरूरत होती है 1000 subscriber पूरा करने की और हम सभी चाहते है की free YouTube subscriber fast gain हो जाये।

लेकिन starting समय में यह एक नए  YouTuber के लिए काफी कठिन काम होता है।

 अपने You Tube par subscribe Kaise Badhaye (यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं)। और दोस्तों मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि यदि आप इस आर्टिकल में दिए हुए स्टेप्स को अच्छे से अप्लाई करते हो तो न सिर्फ़ जल्दी जल्दी आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स बड़ेगे बल्कि आपका यूट्यूब चैनल भी बहुत जल्दी ग्रो करेगा।


 इससे आपका चैनल जल्दी मॉनिटाइज भी हो जाएगा और उस पर अच्छी इनकम भी आने लगेगी मैंने इस आर्टिकल में सारे फैक्टर्स डीटेल में दिए है इसीलिए ये आर्टिकल थोड़ा लम्बा भी हो गया है लेकिन इस आर्टिकल में दिए गए सारे स्टेप्स आपके यूट्यूब चैनल को बहुत जल्दी ग्रो करवा देंगे। इसीलिए इस आर्टिकल में दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसे अच्छे से इंप्लीमेंट भी जरूर करें।


 जैसा की आप सब जानते ही है की इस समय में YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search engine है। हर रोज अनेकों लोग Youtube का इस्तेमाल entertenment के लिए या फिर कुछ नया सीखने के लिए करते है वहीं आप जैसे बहुत से youtube creators इसी यूट्यूब के माध्यम से लाखो रुपये कमाते भी है। youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले youtube criteria पूरा करना होता है जिसमे आपको 1 साल के अंदर 1000 subscribers + 4000 घंटे का watch time पूरा करना होता है।

 
और इस youtube criteria को पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होते है subscribers क्योंकि जब आपके पास subscriber ज्यादा होंगे तभी आपके VIdeos पर View भी आएंगे और साथ ही साथ आपका watch time का criteria भी पूरा होगा। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की आप सही तरीके से youtube par subscribe kaise badhaye ? How to youtube subscriber increase ? (यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए ?) और साथ ही हम आपको कुछ ऐसे एप्लिकेशन के बारे में भी बताएंगे जिनकी सहायता से आप अपने  youtube subscriber increase कर सकते हैं। इसी के साथ ही हम आपको youtube से जुडी कुछ और भी जानकारी देंगे इसीलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।



दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की youtube से पैसे कमाने के लिए और youtube criteria पूरा करने के लिए सबसे जरुरी चीज होती है subscribers ।

इसीलिए हम आपको free youtube subscribe fast grow करने के लिए कुछ ऐसे tricks बताएँगे जिससे आपके youtube ke subscribe बढ़ेंगे।

  1. Quality Content अपलोड करे।
  2. वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।
  3. अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाये।
  4. Videos का अच्छा सा Title और Description लिखे।
  5. Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे।
  6. Viewers से Channel subscribe करने को कहे।
  7. अपने videos को social media platform पर शेयर करें।
  8. अपने दोस्तों से सब्स्क्राइब करवायें।



see in my video line by line how to grow on you channel (plz subscrite my channel)


Comments

Popular posts from this blog

Viral new story

    New story viral Story bank❤❤ इसे कहते है कसक ओर चाहत- लंबी कहानी।  ट्रेन चलने को ही थी कि अचानक कोई जाना पहचाना सा चेहरा जर्नल बोगी में आ गया। मैं अकेली सफर पर थी। सब अजनबी चेहरे थे। स्लीपर का टिकिट नही मिला तो जर्नल डिब्बे में ही बैठना पड़ा। मगर यहां ऐसे हालात में उस शख्स से मिलना। जिंदगी के लिए एक संजीवनी के समान था। जिंदगी भी कमबख्त कभी कभी अजीब से मोड़ पर ले आती है। ऐसे हालातों से सामना करवा देती है जिसकी कल्पना तो क्या कभी ख्याल भी नही कर सकते । वो आया और मेरे पास ही खाली जगह पर बैठ गया। ना मेरी तरफ देखा। ना पहचानने की कोशिश की। कुछ इंच की दूरी बना कर चुप चाप पास आकर बैठ गया। बाहर सावन की रिमझिम लगी थी। इस कारण वो कुछ भीग गया था। मैने कनखियों से नजर बचा कर उसे देखा। उम्र के इस मोड़ पर भी कमबख्त वैसा का वैसा ही था। हां कुछ भारी हो गया था। मगर इतना ज्यादा भी नही। फिर उसने जेब से चश्मा निकाला और मोबाइल में लग गया। चश्मा देख कर मुझे कुछ आश्चर्य हुआ। उम्र का यही एक निशान उस पर नजर आया था कि आंखों पर चश्मा चढ़ गया था। चेहरे पर और सर पे मैने सफेद बाल खोजने की कोशिश की मग़र मुझे नही द

New story of middle class family

Story of life New Story  एक घर मे तीन भाई और एक बहन थी...बड़ा और छोटा पढ़ने मे बहुत तेज थे। उनके मा बाप उन चारो से बेहद प्यार करते थे मगर मझले बेटे से थोड़ा परेशान से थे।  बड़ा बेटा पढ़ लिखकर डाक्टर बन गया।  छोटा भी पढ लिखकर इंजीनियर बन गया। मगर मझला बिलकुल अवारा और गंवार बनके ही रह गया। सबकी शादी हो गई । बहन और मझले को छोड़ दोनों भाईयो ने Love मैरीज की थी। बहन की शादी भी अच्छे घराने मे हुई थी। आखीर भाई सब डाक्टर इंजीनियर जो थे। अब मझले को कोई लड़की नहीं मिल रही थी। बाप भी परेशान मां भी।  बहन जब भी मायके आती सबसे पहले छोटे भाई और बड़े भैया से मिलती। मगर मझले से कम ही मिलती थी। क्योंकि वह न तो कुछ दे सकता था और न ही वह जल्दी घर पे मिलता था। वैसे वह दिहाडी मजदूरी करता था। पढ़ नहीं सका तो...नौकरी कौन देता। मझले की शादी कीये बिना बाप गुजर गये । माँ ने सोचा कहीं अब बँटवारे की बात न निकले इसलिए अपने ही गाँव से एक सीधी साधी लड़की से मझले की शादी करवा दी। शादी होते ही न जाने क्या हुआ की मझला बड़े लगन से काम करने लगा । दोस्तों ने कहा... ए चन्दू आज अड्डे पे आना। चंदू - आज नहीं फिर कभी  दोस्त - अ

shikhar dhawan

About Shikhar Dhawan   शिखर धवन के बारे में शिखर धवन एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और कभी-कभी दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज होने के नाते, वह इंडियन प्रीमियर लीग और दिल्ली में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।    शिखर धवन 2004 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेल चुके हैं। वह "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (84.16 की औसत से 505 रन) थे। उन्होंने 2004-05 रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है। शिखर ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना भारत अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय डेब्यू किया। अपने पहले 5 एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने केवल 69 रन बनाए और बाद में उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन वह पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ वापस आए। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम के लिए एक प्रमुख भूमिका निभाई। सफल टी 20 और घरेलू प्रथम श्रेणी सीज़न के बाद, शिखर धवन को 14 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग की जगह लेने के लिए भारतीय टेस्